अगर मिलती हमें रिश्वत, तो क्या हम लेते नहीं?
अगर इतना ईमान होता, तो रिश्वत देते नहीं.
पुलिस वालो को आसानी से मिल जाता है.इसलिए वे ले लेते है.
हम देश की फिकर करने वाले, थोडा गलत काम करते है, इसलिए दे देते है.
वाह भ्र्स्ठाचार की दुहाई देने वाले हम लोग.
जो भ्र्ठाचार के दैत्य को लगाते है खुद भोग.
और बड़ी बड़ी बातें करते है.
आवाज उठाने में पीछे दुबकते है.
अगर होते इतने बड़े ईमानदार तो इस कदर इस पाप को सहते नहीं
अगर मिलती हमें रिश्वत, तो क्या हम सही में लेते नहीं?
Wednesday, May 12, 2010
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
5 comments:
आप अपने ब्लाग की सेटिंग मे(कमेंट ) शब्द पुष्टिकरण
word veryfication पर नो no पर
टिक लगाकर सेटिंग को सेव कर दें .टिप्प्णी
देने में झन्झट होता है अगर न समझ पायें
तो rajeevkumar230969@yahoo.com
पर मेल कर देना .
satguru-satykikhoj.blogspot.com
dhnayabad sir
Acchi rachna hai.....
rachna se accha tital laga
AGAR MILTA TO LETE NAHI
Aapka picture selection kabile taarif hai, rachna ko lekar picture selection jo aapne kiya hai wo behtarin hai..
LIKHTE RAHO
ACCHA HAI
वाह वाह ...बिलकुल सच्ची बात बोल दी यार ....
thanks 2 all
Post a Comment