Tuesday, February 22, 2011

पापा, में पापा बन गया,


















११ अक्टूबर की रात में,
             कोई नहीं था, साथ में,
अचानक, बीबी का फ़ोन आया,
              फ़ोन में खबर सुनी तो, में घबराया,
पत्नी को, पेट में दर्द सता रहा था,
               और में ऑफिस में था,इसलिए घबरा रहा था,
पत्नी के साथ कोई नहीं था,क्यों की delivery डेट, २ नवम्बर की थी,
                 और काफी दिन पहले, दर्द हो रहा था, ये बात बहुत भयंकर  थी.
में कमरे में जाने को तुरंत निकला.
                कठोर दिल मेरा,मोम जैंसा पिघला.
कुछ कोस की दूरी मुझे, कई मील  की लग रही थी,
               कई कुछ गलत न हो जाये, ये भावना अन्दर चुभ रही थी.
घर पहुचते ही में, पत्नी को लेकर,  अस्पताल गया,
           डॉक्टर के कमरे में जाते-जाते, मेरी आँखों में आंसू का सैलाब बहा,
फिर अपने आप को, संभाल कर, डॉक्टर की बात को सुना,
   वो बोली,आपके होने वाले बच्चे  के लिए, बिधाता ने आज का दिन है चुना.
फिर इन्तजार करते-करते वो घडी आई,
     सबसे पहले नर्से बहार आकर,मुझे देख  मुस्काई,
 भगवान के द्वारा,हमें  भेजा उपहार, बच्चे के रूप में डॉक्टर, बहार लायी.   
     मेरे हाथ में पकड़ा कर बोली,  बधाई हो बधाई,
 मेरी आँखे खुशी से छलक आई.
      आज आपसे मेने,  अपनी, उस दिन की, बात की है,
और अपनी पत्नी अंजलि को, धन्यबाद देने के लिए, ये कविता सौगात  दी है, 

                
              
         

9 comments:

प्रवीण पाण्डेय said...

आप दोनों को बधाई, उस दिन की।

भारतीय नागरिक - Indian Citizen said...

बधाइयां..

amrendra "amar" said...

bahut bahut badhai ,
sunder prastuti *******

सूफ़ी आशीष/ ਸੂਫ਼ੀ ਆਸ਼ੀਸ਼ said...

अरे अनूप!
कसम से क्या पापा बने हो यार!
बहुत बहुत बधाई.
और नन्हे फ़रिश्ते को आशीष का आशीष.
आशीष
---
लम्हा!!!

Patali-The-Village said...

आप दोनों को बधाई| धन्यवाद|

सहज समाधि आश्रम said...

अरे अनूप जी । मैं भी सोचूँ । गायब कहाँ हो गये ।
देरी के लिये सारी । आपको बहुत बहुत बधाई ।
और नन्हें मुन्ने को आशीष..प्यार..आशीर्वाद ।

सहज समाधि आश्रम said...

Recent Visitors और You might also like यानी linkwithin ये दो विजेट अपने ब्लाग पर लगाने के लिये इसी टिप्पणी के प्रोफ़ायल द्वारा "blogger problem " ब्लाग पर जाकर " आपके ब्लाग के लिये दो बेहद महत्वपूर्ण विजेट " लेख Monday, 7 March 2011 को प्रकाशित देखें । आने ब्लाग को सजाने के लिये अन्य कोई जानकारी । या कोई अन्य समस्या आपको है । तो "blogger problem " पर टिप्पणी द्वारा बतायें । धन्यवाद । happy bloging and happy blogger

सहज समाधि आश्रम said...

अनूप जी । मुझे ऐसा लगा कि आप new post में ही शायद आनलाइन टायपिंग करते हो । यदि ऐसा हो । तो आप आफ़लाइन आसान टायपिंग के लिये " उफ़ ! ये ब्लागिंग BLOGGERS-PROBLEM " के लेख " हिन्दी में टायप करना है आसान । 3 हिन्दी साफ़्टवेयर " Monday, 7 March 2011 को प्रकाशित देखें । और बाराह पैड नाम का छोटा सा साफ़्टवेयर डाउनलोड कर लें ।

डॉ. मोनिका शर्मा said...

आप दोनों को बधाई.....