Wednesday, March 24, 2010

कसक

हाथ में मोबाइल , कान में इअरफ़ोन लगाये एक लड़का आ रहा था।
हम समझे वो बाबा रामदेव का कोई योग दोहरा रहा था।
पर सामने आने पर पता चला की आधुनिकता यही है।
घबराकर दूधवाले से पूछ बैठे ये दूध है या दही है।
लड़का मेरे पास आ कर कहने लगा की जनाब इन्टरनेट चलाना सिखा दो।
हमें भी मोडर्न लोगो की जमात में बैठा दो।
हमने पूछा क्या जरुरत पड़ गयी इसकी तुम्हे।
वो बोला चैटिंग करेंगे डेटिंग करेंगे इसलिए जरुरत है हमें।
तभी उसका छोटा भाई आकर बोला माँ की तब्यित खराब है घर आओ।
वो बोला माँ ने परेसान किया हुआ है, ठीक है आता हूँ तुम घर जाओ।
में बोला भाई इन्टरनेट तो बाद में सीख लोगे, पहले माँ को देखो।
वो बोला सिखाना है तो सिखाओ नहीं तो रास्ता देखो।
हम अच्म्बित हो गए उसकी बात सुनकर।
बैठ गए अपना माथा धुनकर।
की माँ का होश नहीं पर दोस्तों के साथ चैटिंग करना चाहता है।
हॉस्पिटल में माँ को दिखाने की जगह लड़की से नेट में सैटिंग करना चाहता है।
ये देख दिल मेरा घबरा रहा था ।
हाथ में मोबाइल कान में इअरफ़ोन लगाये एक लड़का आ रहा था .....................

No comments: